पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जब शमी चोटिल हो कर ड्रेसिग रूम गए तो हार्दिक ने जिस तरह से सीनियर गेंदबाज की भूमिका निभाई वो काबिले तारीफ रही. हार्दिक की हीरोपंती की शुरुआत बाबर आजम के विकेट से हुई जब वो विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हुए वहीं जब सौद शकील बड़ा स्कोर बनाने की तरफ कदम आगे बढ़ा रहे थे तो उनका विकेट भी हार्दिक ने निकाला और इस मैच में अपना रोल बाखूबी निभाया .
IND VS PAK: दुबई की दरारों पर दबंगई वाली गेंदबाजी, हिरोइन सामने हो तो हीरोपंती
