iPhone बनाने में Tata होने जा रहा सबसे आगे, Pegatron के साथ हुई डील: रिपोर्ट

भारत में ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Pegatron के इकलौते आईफोन प्लांट में ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति दर्ज की है, जिससे एक नया ज्वाइंट वेंचर बनेगा, जिसकी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इस कदम से Apple सप्लायर्स के तौर पर Tata अपनी मजबूत बढ़ाएगा। बीते हफ्ते इंटरनल तौर पर हुई डील के तहत Tata इसमें 60 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगा और ज्वाइंट वेंचर के तहत ऑपरेशन संभालेगा, जबकि Pegatron बाकी हिस्सेदारी रखेगा और टेक्निकल सपोर्ट प्रदान करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *