iphone यूजर्स के लिए Portronics ने लॉन्‍च किया FLUX Wireless चार्जिंग स्‍टैंड, जानें कीमत

जिन भी यूजर्स के स्‍मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग का ऑप्‍शन होता है, अक्‍सर उनके पास ऐसे चार्जिंग सॉल्‍यूशंस की कमी रहती है, जो डिवाइस की बैटरी को बिना तामझाम के फुल कर दें। पोर्ट्रोनिक्‍स का नया चार्जिंग स्‍टैंड इस कमी को पूरा कर सकता है। इसका नाम पोर्ट्रोनिक्‍स FLUX वायरलैस चार्जिंग स्‍टैंड (Portronics FLUX Wireless Charging Stand) है। इसे विशेषतौर पर आईफोन के लिए बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *