IRCTC की ऐप 1 घंटे बंद रहने के बाद वापस हुई चालू, ये थी वजह

IRCTC की वेबसाइट आज सुबह एक घंटे के लिए बंद हो गई थी। वेबसाइट पर लॉगिन करने पर यूजर्स को एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था “मैंटेनेंस एक्टिविटी के चलते ई-टिकटिंग सर्विस अगले एक घंटे तक उपलब्ध नहीं होगी, कृपया बाद में कोशिश करें। कैंसलेशन/टीडीआर फाइल करने के लिए, कृपया कस्टमर केयर नंबर पर 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 पर कॉल करें या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *