JBL Rise स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर अलार्म क्लॉक और वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश, जानें फीचर्स

JBL ने बाजार में अपना नया स्मार्ट ब्लूटूथ स्पीकर JBL Rise लॉन्च कर दिया है। JBL Rise की कीमत 999 युआन (लगभग 11,966 रुपये) है। JBL Rise में एक स्लीक डॉकिंग-स्टाइल डिजाइन है जिसस यह किसी भी स्पेस में फिट हो जाता है। यह आसान विजिबिलिटी के लिए बड़े अक्षरों के साथ एडजस्टेबल-ब्राइटनेस एलईडी डिस्प्ले और आसान कंट्रोल के लिए स्पोर्ट्स फिजिकल बटन के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *