JUST CORSECA ने Rs 10,999 रुपये से शुरू होने वाले पोर्टेबल स्पीकर किए लॉन्च, 30 हजार mAh बैटरी जैसे फीचर्स

JUST CORSECA ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नए पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने पांच नए मॉडल्स उतारे हैं जो Sonic Symphony, Sonic Sphere, Sonic Stream, Sonic Surge, और Sonic Spark के नाम से पेश किए गए हैं। ये स्पीकर Rs 10,999 की कीमत से शुरू हो जाते हैं। इनमें 550W तक की आउटपुट दी गई है। ये कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *