Kia EV9, Kia Carnival लग्जरी MPV आज भारत में लॉन्च: जानें अनुमानित कीमत, फीचर्स और पावर

Kia आज भारतीय बाजार में नई Kia Carnival लग्जरी एमपीवी और Kia EV9 लग्जरी एसयूवी को पेश करने वाला है। Kia Carnival की एक्स शोरू कीमत 50 लाख रुपये के करीब होगी। वहीं Kia EV9 की एक्स शोरूम कीमत करीब 1 करोड़ रुपये होगी। Kia Carnival में स्मार्टस्ट्रीम 2.2 लीटर इन लाइन 4 सिलेंडर E-VGT CRDi इंजन मिलेगा जो कि 193PS की पावर और 441Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। Kia EV9 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड होगी। Kia ने EV9 में ऑल व्हील ड्राइव (AWD) के साथ ड्यूल मोटर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *