Lenovo ने लॉन्च किया स्मार्ट प्रोजेक्टर, 100-इंच साइज में दिखाएगा फुल HD सिनेमा! जानें कीमत

Lenovo ने Xiaoxin 100M स्मार्ट प्रोजेक्टर को चीन की मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें 230 सीवीआईए लुमेन ब्राइटनेस है। कंपनी का कहना है कि क्लीयर और डिटेल्ड पिक्चर के लिए इसमें 1080p रिजॉल्यूशन सपोर्ट है। Lenovo Xiaoxin 100M की चीन में कीमत 699 युआन (करीब 8,150 रुपये) है। प्रोजेक्टर खरीदने के लिए JD.com पर उपलब्ध है। इसे केवल व्हाइट कलर में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *