Lenovo EA400 क्लिप-ऑन ईयरबड्स 24 घंटे के प्लेबैक बैकअप के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत

Lenovo EA400 ईयरबड्स को चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें अनूठा G-शेप क्लिप-ऑन डिजाइन मिलता है, जो कंपनी के मुताबिक, आरामदायक और सुरक्षित फिट देता है। 13mm डायनेमिक ड्राइवर और बायो-डायाफ्राम तकनीक के साथ आने वाले ईयरबड्स हाई-रिजॉल्यूशन साउंड, डीप बेस और मिनिमम ऑडियो लीक देने के लिए मार्केट किए जा रहे हैं। Lenovo EA400 को चीन में 199 युआन (करीब 2,350 रुपये) में लॉन्च किया गया है और यह JD.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *