M4 चिप, 4.5K रेटिना डिस्प्ले के साथ नया 24-इंच iMac कंप्यूटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Apple ने सोमवार को अपने 24-इंच iMac का एक रिफ्रेश्ड वेरिएंट लॉन्च किया, जो कंपनी के लेटेस्ट 3nm M4 चिप और 4.5K रेटिना डिस्प्ले से लैस है। Apple सिलिकॉन चिपसेट द्वारा पावर्ड सभी हालिया कंप्यूटरों की तरह, नया 24-इंच iMac नए Apple Intelligence (AI) फीचर्स को सपोर्ट करता है। नए 24-इंच iMac के 8-कोर CPU, 8-कोर GPU, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ बेस मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *