MWC 2025 में दिखाई दिया Meizu का अपकमिंग फ्लैगशिप, इस साल होगा लॉन्च!

MWC 2025 में लगे Meizu काउंटर की एक तस्वीर शेयर वायरल (via गिज्मोचाइना) हो रही है, जिसमें टेबल पर एक अज्ञात स्मार्टफोन दिखाई दे रहा है। इस मॉडल को Meizu 21 के बगल में रखा गया था। अज्ञात हैंडसेट में एक सफेद रियर पैनल है जिसमें एक हेक्सागोनल कैमरा मॉड्यूल है जिसमें अंदर एक गोल कैमरा आईलैंड है। यह तीन कैमरे और एक एलईडी रिंग फ्लैश से लैस है। यह Meizu 21 और Meizu 21 Pro के वर्चटिकली-स्टैक्ड ट्रिपल-कैमरा सेटअप से बहुत अलग डिजाइन लेकर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *