मुस्ताकिम हौलादार ने वनडे क्रिकेट में कैम्ब्रियन स्कूल के लिए 404 रन की नाबाद पारी खेली. जिससे टीम ने 770 रन बनाए. इस मुकाबले में मुस्ताकिम के स्कूल को 738 रन से बड़ी जीत मिली. कप्तान सोआद परवेज ने 256 रन बनाए.
ODI में बने 770 रन, 170 गेंदों पर बैटर ने ठोक दिए 404 रन, 738 रन से जीती टीम
