OnePlus 13 होगा 6,000 रुपये महंगा!, ये दो खासियतें हैं कीमत बढ़ने की वजह

OnePlus जल्द ही OnePlus 13 को लॉन्च करने वाला है। OnePlus 13 की कीमत को OnePlus 12 की तुलना में करीब 6 हजार रुपये ज्यादा बताया जा रहा है, जिसकी वजह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और 6.82 इंच की BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले होगी। OnePlus 13 की सेकेंड जनरेशन की 2K ओरिएंटल स्क्रीन या ​​​​बीओई एक्स2 डिस्प्ले को दुनिया का पहला डिस्प्लेमेट ए++ सर्टिफिकेशन मिला है और इसने दमदार 21 डिस्प्ले रिकॉर्ड स्थापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *