Oppo Find X8s के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, 10 अप्रैल को होगा लॉन्च

Oppo चीनी बाजार में 10 अप्रैल को Oppo Find X8s पेश करने वाला है। हाल ही में Find X8s फोन TENAA के डेटाबेस में नजर आया है, जहां स्पेसिफिकेशन और इमेज का खुलासा हुआ है। मॉडल नंबर PKT110 वाले Oppo Find X8s में 6.32 इंच की OLED 1.5K डिस्प्ले आएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2640 x 1216 पिक्सल है। फोन में 2.36GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 5,060mAh की बैटरी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *