Poco M7 Pro 5G, C75 5G के स्पेसिफिकेशंस का हुआ लॉन्च से पहले खुलासा, जानें सबकुछ

Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G भारत में 17 दिसंबर को लॉन्च होने वाले हैं। Poco M7 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर है। यह कैमरा सेगमेंट के सबसे बड़े f/1.5 अपर्चर से लैस है, जो लो लाइट में फोटोग्राफी को बेहतर करता है। Poco C75 5G दमदार परफॉर्मेंस के साथ Snapdragon 4s Gen 2 4nm प्रोसेसर से लैस है। C75 5G में 4GB वर्चुअल एक्सपेंशन समेत 8GB तक रैम का सपोर्ट करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *