Portronics ने Rs 1,549 में लॉन्च किया मैग्नेटिक वायरलेस पावर बैंक, जानें स्पेसिफिकेशन्स

Portronics ने Chayro Magnetic Wireless Powerbank लॉन्च किया है, जिसकी क्षमता 10,000mAh है। Portronics Chayro Magnetic Wireless Powerbank की भारत में कीमत 1,549 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह एक मेड-इन-इंडिया डिवाइस है। इसे Portronics की वेबसाइट, Flipkart, Amazon.in और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। यह केवल काले रंग में आता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 12 महीने की वारंटी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *