Red Magic 10 Pro+ आया लॉन्च से पहले नजर, लाइव फोटो, बैटरी का हुआ खुलासा

Red Magic 10 Pro+ गेमिंग फोन लॉन्च से पहले चीन के TENAA पर नजर आया। डाटाबेस को देखते हुए Red Magic 10 Pro+ के फ्रंट और रियर डिजाइन का पता चला है। इसमें फ्लैट ऐजेस, थिन बॉडी, मिनिमल बेजेल्स, फुल डिस्प्ले और रियर की ओर एक ट्रांसपेरेंट पैनल है। यूजर्स रियर में ऊपर बाईं ओर एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ कैमरा सेंसर भी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *