RedMagic ने लॉन्च किए दो नए पावरबैंक, मिनटों में करेंगे फोन को चार्ज, ऐसे हैं गजब फीचर्स

RedMagic ने चीन में RedMagic 10 Pro सीरीज इवेंट में दो नए पावर बैंक RedMagic Dao Peak Power Stick और Compact Dao Peak Energy Cube पेश किए हैं। RedMagic Dao Peak Energy Cube की कीमत 279 युआन (लगभग 3,207 रुपये) है। यह अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। वहीं Dao Peak Power Stick की कीमत 999 युआन (लगभग 11,648 रुपये) है, जिसकी बिक्री दिसंबर में शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *