Redmi Book 16 2025 लैपटॉप में होगी 19 घंटे की बैटरी, यह धांसू प्रोसेसर! दिखा टीजर

Redmi ने अपना नया Redmi Book 16 2025 लैपटॉप टीज कर दिया है। यह कंपनी की वेबसाइट से प्री-ऑर्डर भी किया जा सकेगा। कंपनी इस डिवाइस को Redmi Turbo 4 स्मार्टफोन के साथ पेश करेगी। Redmi Book 16 2025 का लॉन्च 1 जनवरी को होना है। कंपनी ने इसके लुक और खास फीचर्स का खुलासा कर दिया है। लैपटॉप में 19 घंटे का धांसू बैटरी बैकअप, लेटेस्ट Intel Core प्रोसेसर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *