Redmi Turbo 4 की लॉन्‍च डेट का खुलासा! 1.5K रेजॉलूशन, 6000mAh बैटरी से मचाएगा ‘धमाल’

रेडमी अगले महीने Redmi Turbo 4 स्‍मार्टफोन को लॉन्‍च कर सकती है। टिप्‍सटर स्‍मार्ट पिकाचु (Smart Pikachu) ने यह बताया है। उनका अनुमान है कि Redmi Turbo 4 में 1.5K रेजॉलूशन वाला डिस्‍प्‍ले मिलेगा। याद रहे कि रेडमी ने इसी साल फरवरी में Turbo 3 स्‍मार्टफोन को चीन में पेश किया था। अगर Redmi Turbo 4 भी इसी साल लॉन्‍च होता है, तो ये एक साल में दो रेडमी टर्बो फोन होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *