SuryaGrahan 2024 : 2 अक्‍टूबर गांधी जयंती के दिन सूर्यग्रहण, भारत में दिखेगा? जानें

साल 2024 का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण 2 अक्‍टूबर को लग रहा है। यह वलयाकार ग्रहण होगा। इसमें रिंग ऑफ फायर भी दिखाई देगी। सूर्य जलती हुई अंगूठी जैसा नजर आएगा। यह ग्रहण भारत में प्रभावी नहीं है। ग्रहण की शुरुआत उत्तरी प्रशांत महासागर में हवाई के दक्षिण से होगी और यह दक्षिणी अटलांटिक महासागर में साउथ जॉर्जिया में खत्‍म होगा। धरती पर सूर्यग्रहण का दायरा करीब 14163 किलोमीटर होगा। इसका पथ 265 से 331 किलोमीटर चौड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *