TCL ने लॉन्च किया NXTPAPER टेक्नोलॉजी, 12GB रैम, 5010mAh बैटरी वाला P10 Color Ink Eye Protection फोन, जानें कीमत

TCL ने कथित तौर पर मंगलवार को P10 Color Ink Eye Protection स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जो ई-इंक के विपरीत, NXTPAPER फुल-कलर पिक्चर को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 6000 सीरीज प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 512GB तक स्टोरेज और 12GB रैम को जोड़ा गया है। TCL P10 Color Ink Eye Protection हैंडसेट को चीन में 1,998 युआन (करीब 23,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *