U&i ने Rs 799 से शुरू होने वाले TWS ईयबड्स, पावरबैंक, पोर्टेबल स्पीकर भारत में किए लॉन्च

U&i ने भारत में अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं जो रोजमर्रा की जिंदगी में हमारे काम आते हैं। इनमें नेकबैंड, वायरेलस ईयरबड्स, पावर बैंक, पोर्टेबल स्पीकर जैसे डिवाइसेज शामिल हैं। इनकी कीमत 799 रुपये से शुरू हो जाती है। इन्हें U&i की अधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *