Ultraviolette के Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर को जोरदार रिस्पॉन्स, 50,000 से ज्यादा बुकिंग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दो सप्ताह के अंदर 50,000 से अधिक बुकिंग्स मिली हैं। Tesseract को 3.5 kWh, 5 kWh और 6 kWh के तीन बैटरी बैक के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से प्रेरित है। इसमें शार्प लाइंस के साथ एक एप्रन और DRL के साथ ट्विन हेडलैम्प सेटअप है। यह चार कलर्स – Desert Sand, Sonic Pink, Solar White और Stealth Black में उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *