UP Police Exam Result Date 2024: कब आएगा यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर?

uttar pradesh police resulte

UP Police Recruitment 2024 Results: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे, जिससे छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो सके।

UP Police Exam Result Date 2024

UP Police Exam Result Date 2024: उत्तर प्रदेश में 60,244 रिक्त पदों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हो रही है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की गई है। इसमें यूपी समेत देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, और हर दिन लाखों छात्र परीक्षा दे रहे हैं।

UP Police Exam Result Date 2024

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 55 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है, और प्रशासन ने किसी भी धांधली को रोकने के लिए सख्त इंतजाम किए हैं। अब सभी की नजरें परीक्षा के नतीजों पर हैं, और यह सवाल है कि रिजल्ट कब आएगा और पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए होंगे।

सूत्रों के अनुसार, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित किए जाएंगे ताकि छात्रों का इंतजार खत्म हो सके। हालांकि, रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि नतीजे दिसंबर के महीने में जारी हो सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद आप इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।

UP Constable Expected Cut Off 2024 Key Information
Recruiting OrganisationUttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPBPB)
Post NameConstable
Vacancies60244
Selection ProcessWritten exam
PET/PST
Document Verification
UP Police Constable Exam Pattern150 Questions, 300 Marks
UP Police Constable ResultTo be Announced
Official Websitehttps://uppbpb.gov.in/

Check Result https://uppolice.gov.in

UP Police Constable Expected Cut Off 2024

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए कट ऑफ क्या होगा, इसकी जानकारी रिजल्ट के साथ ही घोषित की जाएगी। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड पुलिस भर्ती परीक्षा का कट ऑफ नंबर भी जारी करेगा। अभी यह कहना मुश्किल है कि कट ऑफ कितना होगा, क्योंकि यह अभ्यर्थियों के नंबर और अन्य कारकों पर निर्भर करेगा। हालांकि, परीक्षा में जितनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, उसके आधार पर कट ऑफ ज्यादा होने की संभावना है।

UP Constable Category wise Expected Cut Off 2024
CategoryMarksMale cut-off marksFemale cut-off marks
General/UR235-240235-240225-230
OBC225-230225-227220-225
SC175-180175-180160-170
ST150-155150-160150-155

UP Police Constable Previous Year Cut Off Marks

UP Constable Category wise PreviousYear Cut Off 2024
General/UR225.03288
OBC216.74240
SC187.99655
ST153.31172

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *