नई दिल्ली. पुणे टेस्ट के पहले दिन के पहले सेशन में 31 ओवर के खेल हुए जिसमें 24ओवर स्पिन गेंदबाजों के खाते में गया. बुमराह और आकाशदीप सिर्फ 7 ओवर गेंदबाजी कर पाए. स्पिन गेंदबाजों ने ज्यादातर अपनी रफ्तार 90 किमी/घंटा से उपर रखा जिससे बल्लेबाज को समय कम मिले.तेज फेंकने के कारण गेंद कम स्पिन हुई और किवी बल्लेबाजों पिच पर सेट होने का मौकैा मिल गया. लंच के बाद भारतीय स्पिनर्स ने रणनीति बदली जिसका फायदा भी हुआ.
