Vivo की X200 सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, 6,000 mAh तक होगी बैटरी

इन स्मार्टफोन्स में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 गया है। हालांकि, इस सीरीज के X200 Pro Mini को चीन में सीमित रखा जा सकता है। देश में Vivo की यूनिट ने X200 और X200 Pro का टीजर दिया था। इन स्मार्टफोन्स में Zeiss ब्रांडेड कैमरा होगा। ये Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलेंगे। कंपनी इस सीरीज में X200 Ultra को भी ला सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *