Vivo जल्द भारत में लॉन्च करेगी V40e, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा

यह V30e की जगह लेगा। पिछले महीने महीने ने इस सीरीज में Vivo V40 Pro को Vivo V40 को देश में पेश किया था। V40e के लिए कंपनी की माइक्रोसाइट पर देश में इसके जल्द लॉन्च की पुष्टि की गई है। इसका डिजाइन Vivo V40 Pro और Vivo V40 के समान है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले और वर्टिकल तरीके से लगा पिल शेप वाली रियर कैमरा यूनिट है। इसे Mint Green और Royal Bronze कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *