VLF ने भारत में लॉन्च किया Tennis Milano Edition इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज में चलेगा 130 Km से ज्यादा!

इटालियन निर्माता, VLF ने भारत में अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर VLF Tennis 1500 W का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। Tennis Milano Edition को वेलोसिफेरो इटली के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसकी कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम)रखी गई है। कंपनी का कहना है कि इसे शहरी यात्रियों और जीवनशैली के शौकीनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि इसके केवल 200 यूनिट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें पहले आओ, पहले पाओ कॉन्सेप्ट रहेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *