WhatsApp जासूसी मामला: पत्रकार सहित 90 यूजर्स हुए थे हैकिंग के शिकार, इस इजरायली कंपनी पर लगा आरोप!

Meta के स्वामित्व वाले WhatsApp का कहना है कि इजरायली फर्म पैरागॉन सॉल्यूशंस (Paragon Solutions) के स्पाइवेयर द्वारा लगभग 100 पत्रकारों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों को निशाना बनाया गया था। ‘जीरो-क्लिक’ (zero-click) स्पाइवेयर अटैक ने संभावित रूप से 20 देशों के लगभग 90 यूजर्स को प्रभावित किया। मेटा ने टार्गेटिंग पर “हाई कॉन्फिडेंस” व्यक्त किया, हालांकि हमलावर अज्ञात हैं। WhatsApp ने पहले भारत में 300 सहित 1,400 डिवाइस पर इसी तरह के स्पाइवेयर हमले के लिए एक इजरायली ग्रुप पर मुकदमा दायर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *