Xiaomi ने लॉन्च किया एयर फ्राइंग फीचर और 30 लीटर कैपेसिटी वाला स्मार्ट ओवन, जानें कीमत

Mijia Electric Steamer N1 को चीन में लॉन्च करने के बाद अब अपने घरेलू मार्केट में Xiaomi ने Smart Oven S1 को लॉन्च किया है। नया ओवन 30 लीटर कैपेसिटी में आता है और इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी भी मिलती है। ओवन में ऑटो-क्लीनिंग फीचर भी शामिल है। Mijia Smart Steam Oven S1 30L को वर्तमान में में 1,599 युआन (करीब 18,700 रुपये) में JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *