Xiaomi ने लॉन्च की छोटी वॉशिंग मशीन Mijia Mini Washing Machine, सिर्फ 15 मिनट में कपड़े कर देगी साफ

Xiaomi ने Mijia Mini Washing Machine 1kg लॉन्च कर दी है। Mijia Mini Washing Machine वर्तमान में JD.com पर 2699 युआन (लगभग 31,339 रुपये)में लिस्टेड है, वहीं प्रीसेल ऑफर के साथ 1999 युआन (लगभग 23,207 रुपये) में उपलब्ध है। यह वॉशिंग मशीन 1 किलोग्राम की रेटेड वॉशिंग कैपेसिटी और 0.5 किलोग्राम की ड्राईंग कैपेसिटी प्रदान करती है, जिससे यह छोटे और फ्रीक्वेंट लोड के लिए बेस्ट है। यह कुल 750W की पावर खपत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *