Xiaomi 15 Ultra का प्री-रिजर्वेशन शुरू, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ

Xiaomi 15 Ultra का प्री-रिजर्वेशन चीन में घोषणा से पहले शुरू हो गया है। टीजर में फोन के बॉक्स को कपड़े से कवर दिखाया गया है। बॉक्स के निचले हिस्से को हाइपर ओएस टेक्स्ट लिखा गया है। मॉडल नंबर Xiaomi 25010PN30G वाला फोन गीकबेंच AI बेंचमार्क लिस्टिंग में सामने आया है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट, 16GB रैम और एंड्रॉइड 15 का खुलासा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *