Xiaomi Mijia Central Air Conditioner Pro जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Xiaomi अपने नए Mijia Central Air कंडीशनर प्रो के साथ होम क्लाइमेट कंट्रोल के लिए प्रयास कर रही है। मिजिया सेंट्रल एयर कंडीशनर प्रो कई होम साइज को एडजेस्ट करने के लिए कई कॉन्फिगरेशन में आता है। ऑप्शन में 1-से-3, 1-से-4, 1-से-5 और 1-से-6 सेटअप शामिल हैं, प्रत्येक इनडोर यूनिट जो एक सिंगल आउटडोर यूनिट से कनेक्ट हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *